November 24, 2024
IMG_COM_20240702_1230_08_2301
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 1 जुलाई 2024: श्रीराम संस्थान के 21वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान के प्रांगण में सर्वजन कल्याण हेतु “संकल्प यज्ञ“ का आयोजन किया गया। अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार ने कुछ यादें साझा करते हुए बताया कि क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए कैसे दिनांक 23 सितम्बर 2003 को सोशल वैलफैयर एण्ड एजूकेशन सोसायटी के नाम से एक संस्था की स्थापना हुई जिसका लक्ष्य एक समाजोपयोगी संगठन स्थापित करना था। काशीपुर नगर तथा उससे जुड़े क्षेत्रों में व्यवसायिक शिक्षा का लगभग अभाव था अनेक बार विचार मन्थन करने के उपरान्त इस शून्य को भरने की प्रखर कामना की परिणति श्रीराम इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नोलॉजी के रूप में हुई। इस संस्थान का उद्घाटन दिनांक 1 जुलाई 2004 को कुमाऊँ विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रो0 आर0 सी0 पन्त एवं क्षेत्र के सांसद माननीय श्री के0 सी0 सिंह बाबा के कर कमलों से हुआ।

संस्थान नेे अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में गत 21 वर्षों में बहुत लोकप्रियता अर्जित कर चुका है तथा संस्थान उच्च शिक्षा के अतिरिक्त छात्रो के व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास हेतु तीव्र गति से निरन्तर प्रगति की ओर अग्रसर है इसी का परिणाम है कि श्रीराम संस्थान से शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी देश-विदेश के कोने-कोने में प्रबन्धन, तकनीकि एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त संस्थान ने समाज की उन्नति एवं समृ़ि़द्ध के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान एवं कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया है जिसमें पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण, पौध वितरण, स्वास्थय के लिए योग कार्यशालाएं, रक्तदान शिविर, रैलियाँ, स्वच्छता हेतु विभिन्न प्रकार से प्रस्तुतिकरण करना इत्यादि इसके मुख्य अंग रहे हैं।
यज्ञ के अवसर पर निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह ने संस्थान के समस्त प्रवक्तागण एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए आशा प्रकट की कि हमें सम्पूर्ण समाज के उत्थान के लिए मिलकर निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए और हम सभी को अपनी पूर्ण सामर्थ्य के साथ इस संस्थान के साथ-साथ समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए सकारात्मक ऊर्जा का संचार एवं प्रवाह करना जिसके लिए हम निरंतर प्रयासरत् रहेंगे। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी कोषाध्यक्ष श्रीमती कमलेश अग्रवाल, सयुंक्त सचिव श्रीमती नीलम अग्रवाल, श्रीमती श्रुति अग्रवाल, निदेशक प्रो0 (डॉ0) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ. एस0एस0 कुशवाहा, समस्त प्रवक्तागण एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page