Share This News!
काशीपुर 25 जून 2024:भाजपा नेता दीपक बाली ने कांग्रेस द्वारा संविधान बचाने के नाम पर किए जा रहे हो-हल्ले को बेहद शर्मनाक बताया है और कहां है कि पूरा देश ही नहीं बल्कि दुनिया जानती है कि 50 वर्ष पूर्व 25 जून 1975 को आपातकाल लगाकर भारतीय संविधान की धज्जियां खुद कांग्रेस ने उड़ाई थी,फिर कांग्रेस संविधान बचाने के नाम पर आज कैसा रोना रो रही है?
भाजपा नेता श्री बाली ने कहा है कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी आज जिस संविधान को बचाने की बात कर रहे हैं उस संविधान में 77 संशोधन केवल कांग्रेस की सरकारों के कार्यकाल में हुए। संविधान लागू होने के महज 16 माह बाद देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने खुद पहला संविधान संशोधन किया था। राहुल गांधी देश को जवाब दें कि संविधान पर हमले की जिम्मेदार कांग्रेस नहीं तो फिर कौन है?संविधान के नाम पर क्यों बेवजह शोर मचा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के विरुद्ध जहर उगलकर देश की युवा पीढ़ी को भ्रमित किया जा रहा है।
भाजपा नेता दीपक बाली ने कहा है कि राहुल गांधी सहित पूरे गांधी परिवार को संविधान के बारे में बोलने का तो कोई नैतिक अधिकार भी नहीं है।गांधी परिवार देश को क्यों नहीं बताता कि इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा अपना चुनाव रद्द किए जाने पर पूरे संविधान को ही कुचल दिया था और देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या कर दी थी। कितने बड़े शर्म की बात है कि जिस मुलायम सिंह यादव को खुद आपातकाल के दौरान 19 माह जेल की काल कोठरी में रहकर यातनाएं सहनी पड़ी आज उन्हीं का बेटा अखिलेश यादव संविधान बचाने के नाम पर राहुल गांधी के सुर से सुर मिलाकर इमरजेंसी के दौरान हुई अपने पिता की गिरफ्तारी का मजाक उड़ा रहा है। जो तेजस्वी यादव आज राहुल गांधी के साथ खड़ा संविधान के नाम पर शोर मचा रहा है उसी के पिता लालू यादव भी आपातकाल के दौरान जेल गए थे और उस दौरान लालू प्रसाद के यहां जिस बेटी ने जन्म लिया उसका नाम ही उन्होंने मिसा रख दिया था क्योंकि लालू प्रसाद यादव को मिसा कानून के तहत ही इमरजेंसी में जेल भेजा गया था।