Share This News!
काशीपुर 23 जून 2024:
काशीपुर 23 जून 2024: ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (जिपर, काशीपुर) में कैरियर डेवलपमेंट वर्कशॉप नामक कार्यक्रम का आयोजन 23 जून २०२४ को किया गया। इस वर्कशॉप का प्रमुख उद्देश्य छात्रो को फार्मेसी के क्षेत्र में कैरियर बनाने के मौकों के बारे में जानकारी देना ओर किस किस एरिया मे छात्र किस तरह से काम कर सकते है इस कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सरफ़राज़ अहमद ने किया।इस अवसर पर डॉ. आरुनी सक्सैना (जिपर संस्थान के सेक्रेटरी ) ने ऑनलाइन माध्यम से फार्मेसी के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों के बारे में बताया और जिपर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किये गए प्रयासों को सराहा। डॉ.अनिल कुमार सक्सेना ने छात्रो को प्लेसमेंट के लिए जो फैसिलिटी जिपर द्वारा छात्रो को दी जा रही है उसको सराहा और छात्रो को फार्मेसी मे करियर बनाने कई लिए प्रेरित किया।
इसी क्रम मैं कार्यक्रम में श्री मधुकर मोहन (MD , ग्लोबल हेल्थ टेक्नो मैनेजमेंट फोरम (GHTMF )ने ऑनलाइन मोड से भाषण दिया और बताया की छात्रो को किस तरह अपना बायोडाटा ( CV) बनाना चाहिए तथा वर्तमान मे फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री मे नौकरी के अवसरों से अवगत कराया। इस सन्दर्भ में डॉ दीपक तेवतिया (निदेशक जिपर ) ने जिपर कॉलेज में उपलब्ध आधार भूत सुविधाओं एवं जिपर मे आयोजित कैरियर डेवलपमेंट कार्यक्रमोँ से अवगत कराया। इसके आलावा कार्यक्रम मैं जिपर के भूतपूर्व छात्रों द्वारा देश विदेश मे जिपर का नाम रोशन करने से भी अवगत कराया, इस मौके पर डॉ. सिसिर नंदी , अरुण कुमार, मुनीर आलम, राहुल कुमार , फरीद अहमद उपस्थित थे।