November 24, 2024
IMG_COM_20240621_1201_13_8661
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 21 जून 2024:सारा विश्व आज दसवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। देश विदेश के साथ साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह योग शिविर आयोजित कर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा योग कराया गया। प्रदेश में देहरादून के अलावा विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया।

वहीं रामनगर रोड स्थित काशीपुर के श्री रामलीला मैदान के प्रांगण में उत्तराखंड सरकार के आयुष मंत्रालय के द्वारा एसपीएनजी तथा भारत विकास परिषद के सहयोग से एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया। इस विशाल योग शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने शिरकत की तो वहीं पुलिस अधीक्षक , एसपीएनजी ग्रुप के एमडी योगेश जिंदल, एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह, नगर आयुक्त विवेक राय के अलावा नगर निगम की निवर्तमान महापौर उषा चौधरी ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत कर शहर के अन्य गणमान्य लोगों एवं सैकड़ों की संख्या में योग साधकों के साथ इस विशाल योग शिविर में प्रतिभाग कर योग किया। योग शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियो के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान साधिकाओं ने स्वागत गीत के साथ साथ सूर्य नमस्कार और गीता के श्लोक प्रस्तुत किये।

इस अवसर सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ,श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नोलॉजी के निदेशक प्रोफेसर डॉ. योगराज सिंह, संदीप सहगल,राम मेहरोत्रा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page