November 24, 2024
IMG_COM_20240620_1901_55_5911
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 20 जून 2024:कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा बी0एड0 प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित हुआ। जिसमे रामनगर रोड स्थित श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैंट एण्ड टैक्नोलॉजी के सभी प्रशिक्षणार्थियों का रिजल्ट शत् प्रतिशत रहा। समस्त प्रशिक्षणार्थी प्रथम श्रेणी से उर्त्तीण हुए।

जिसमें प्रथम स्थान शिवांगी पवार 82.29 प्रतिशत, द्वितीय स्थान सानिया सैफी 80.86 प्रतिशत और तृतीय स्थान पर सयुक्त रूप से तीन छात्राओं ने सरिता भण्डारी, साक्षी सेठी और सौम्या भट्ट ने 79.71 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों के शत् प्रतिशत परिणाम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स का प्रथम सेमेस्टर था जिसमे आपने काफी कुछ सीखा होगा। आपको भविष्य में और अधिक मेहनत से पढ़ाई करनी होगी जिससे आप समाज में एक श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में खुद को स्थापित कर पायेगें।

संस्थान के निदेशक प्रो0 (डॉ0) योग राज सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति कठिन परिश्रम करते है। वह अपना लक्ष्य आसानी से प्राप्त करते है। आप सभी को अपने लक्ष्य को सुनिश्चित करते हुए निरन्तर आगे बढते रहना चाहिए।

संस्थान के प्राचार्य (डॉ0) एस0 एस0 कुशवाहा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रथम श्रेणी से पास होने की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक समाज में दोहरी भूमिका निभाता है। वह समाज को नई दिशा और दशा प्रदान करता है। आप सभी भविष्य के भावी शिक्षक हैं। आपको अपनी भूमिका को समझते हुए बेहतर प्रर्दशन करते रहना चाहिए।

इस अवसर पर बी0एड0 संकाय के समस्त प्राध्यापकों ने प्रशिक्षणार्थियों को अभिप्रेरित करते हुए, उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page