November 24, 2024
IMG_COM_20240611_1545_37_4401
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 11 जून 2024 उत्तराखंड के कृषि मंत्री एवं जनपद उधमसिंहनगर प्रभारी गणेश जोशी ने जिले के अधिकारियों की बैठक में सख्त निर्देश दिए कि वह अपने कार्यालय में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बैठकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे। बैठक के उपरांत श्री जोशी भाजपा नेता दीपक बाली के रामनगर रोड स्थित काशीपुर आवास पर मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश की कमान संभाली है। उन्हें जनता का अपार स्नेह मिलना अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को जो सीटें मिली है उससे अधिक भाजपा को अकेले मिली हैं, इसे जनता का स्नेह नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में दो बार संचालित सरकार से देशवासी पूरी तरह संतुष्ट हैं। यही कारण है कि मोदी जी ने तीसरी बार देश की कमान संभाली है। इस बार भी वे जनता के लिए बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी 5 साल में विकसित भारत का संकल्प साकार होगा। इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए गणेश जोशी ने कहा कि आगामी छह माह के भीतर यह गठबंधन तार-तार हो जायेगा। साथ ही कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड राज्य लगातार विकास की ओर अग्रसर है। संसदीय चुनाव में उत्तराखंड की पांचो सीटों में सबसे अधिक वोटों से जीतने वाली सीट नैनीताल लोकसभा सीट है। उन्होंने अजय भट्ट को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरीके से नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने अपना स्नेह दिया है, उससे साबित हो गया कि अजय भट्ट को लोग कितना चाहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page