Share This News!
काशीपुर 5 जून 2024 : सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स के फार्मेसी विभाग में संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री महेश चौहान, चेयरमैन श्री गोपाल सिंह चौहान, डायरेक्टर फार्मेसी श्री कपिल कुमार एवं आब्जर्वर वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी, देहरादून श्री निर्मल जोशी द्वारा फार्मेसी पाठ्यक्रम की पुस्तक ” ऐ टेक्स्टबुक ऑफ़ पैथो फिजियोलॉजी ” का विमोचन किया गया। पुस्तक संस्थान के विभागाध्यक्ष श्री हिमांशु लोहनी द्वारा लिखी गयी है जो विभिन्न मानव रोगों, उनके कारक, निदान, उपचार तथा उनके द्वारा होने वाले दुष्प्रभावों को इंगित करती है यह पुस्तक फार्मेसी के विद्यार्थीओ के लिए बहुउपयोगी साबित होगी तथा उनके ज्ञान में परस्पर वृद्धि करेगी। इस अवसर पर संस्थान के विभिन्न प्राध्यापक, कर्मचारीगण उपस्थित थे।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री महेश चौहान, चेयरमैन श्री गोपाल सिंह चौहान डायरेक्टर फार्मेसी श्री कपिल कुमार, डायरेक्टर नर्सिंग श्री राजकुमार चौधरी एवं सभी प्राध्यापकों ने श्री हिमांशु लोहनी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है तथा निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। श्री महेश चौहान ने कहा की किताबें हमेशा से ही मार्गदर्शक और सर्वकालीन शिक्षक का स्वरुप होती हैं जो किसी भी विषय के मूल सिद्धांत को समझने में कारगर सिद्ध होती हैं तथा मनुष्य की सोच को निरंतर विकसित करती रहती है।