Share This News!
काशीपुर 04जून 2024:श्रीराम संस्थान में एक भावुक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विभागाध्यक्ष डाॅ० सुनीता शर्मा को सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मानित किया गया। डाॅ० सुनीता शर्मा, जो पिछले 13, वर्षों से संस्थान में सेवाएँ दे रही थी, डाॅ० सुनीता शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
श्रीराम संस्थान में आयोजित इस कार्यक्रम में निदेशक, शिक्षकगण और अन्य स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष, निदेशक एवं प्राचार्य भी उपस्थित रहे। सभी ने डाॅ० सुनीता शर्मा, के कार्यों और उनके समर्पण की सराहना की।
डाॅ० सुनीता शमा, ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘यह संस्थान मेरे लिए परिवार के समान है और यहाँ बिताए समय को मैं हमेशा याद रखूंगी। मैंने यहाँ से बहुत कुछ सीखा और मुझे खुशी है कि मैं इस संस्थान का हिस्सा बन सकी। यह मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है कि मुझे शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं देने का अवसर मिला। मैं अपने सहकर्मियों और छात्रों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे हमेशा सहयोग दिया।’’
अंत में सभी ने डाॅ० सुनीता शर्मा, को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उनके स्वास्थ्य व सुख-समृद्धि की कामना की। यह विदाई समारोह न केवल एक अध्यापक की सेवानिवृत्ति थी, बल्कि उनके द्वारा स्थापित की गई महान विरासत का उत्सव भी था। इसके साथ ही, सभी शिक्षकों ने डाॅ० सुनीता शर्मा के साथ अपनी यादें साझा की एवं उनके प्रति सम्मान व प्रेम व्यक्त करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया।