Share This News!
काशीपुर 25 मई 2024
समर स्टडी हॉल विद्यालय में बीते रोज इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा मे स्कूल में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उर्तीण होने वाले छात्रो हेतु एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में छात्रओ एवं उनके अभिभावको को आमंत्रित किया गया । इस समारोह में मौहम्मद औसाफ (98.0 प्रतिशत), गुरलीन कौर (95.8 प्रतिशत), ईशी अग्रवाल ( 95.0 प्रतिशत) खुशदीप कौर (95 प्रतिशत) असमित अग्रवाल (94.4 प्रतिशत) निकिता (94.4 प्रतिशत) सक्षम गोयल (93.4 प्रतिशत), अंनंत अग्रवाल (92.6 प्रतिशत), आकाश खुराना (91.6 प्रतिशत), अर्थव अग्रवाल (91.2 प्रतिशत), कु० सरगम (91.2 प्रतिशत), अभिषेक कुमार झा (91.2 प्रतिशत) यश भारद्वाज (90.8 प्रतिशत), राजवीर सिह (90.8 प्रतिशत), आदित्य मित्तल (90.4) को सम्मानित किया गया ।
प्रत्येक छात्र को स्कूल प्रबन्धन की तरफ से पारितोषिक एवं प्रश्शस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह पारितोषिक एवं प्रशस्ति पत्र स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह एवं स्कूल डायरेक्टर श्री अनुराग कुमार सिंह ने प्रदान किया। पारितोष एवं प्रशस्ति पत्र पाकर छात्र काफी उत्साहित थे। उन्होने अपने सभी अध्यापको एवं स्कूल प्रबन्धन को धन्यवाद दिया और कहा कि स्कूल प्रबन्धन के अनुशासन तथा अध्यापको की मेहनत के फलस्वरुप ही वह इतने अच्छे अंक प्राप्त कर उत्र्तीण हो सके। कम्प्यूटर साइंस विषय में छात्र के 100 में से 100 अंक आने पर स्कूल मैनेजमेट की तरफ से स्कूल की कम्प्यूटर साइंस विषय की अध्यापिका श्रीमती नेहा वर्मा को भी पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया । स्कूल की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिह, स्कूल डायरेक्टर श्री अनुराग कुमार सिंह व प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने सभी छात्रो के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं इसी तरह प्रगति के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर स्कूल के छात्रो द्वारा तालियां बजाकर पुरुस्कृत छात्रों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम अरोरा ने किया। इस मौके पर स्कूल के स्कूल के उपप्रधानाचार्य श्री मनु अग्रवाल श्रीमती शुभांगी गुप्ता, एवं स्कूल के अध्यापक अध्यापिकायें उपस्थित थे।