November 24, 2024
IMG_COM_20240516_1651_20_4611
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 16 मई 2024: युवा कांग्रेसी नेता एवं प्रसिद्ध व्यवसायी अर्पित मेहरोत्रा ने नगर निगम चुनाव में महापौर (मेयर) पद पर सामान्य सीट की स्थिति में पार्टी संगठन के समक्ष अपनी दावेदारी पेश कर हाईकमान से उम्मीद जताई कि अगर उनको सामान्य सीट की स्थिति में महापौर (मेयर) पद का प्रत्याशी बनाया जाता है, तो निश्चित ही पार्टी की विजय पताका फहराकर पार्टी की झोली में यह सीट डालेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को संबोधित महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को दिए गए पत्र में उन्होंने अपना दावा प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह लंबे समय से सामाजिक एवं कांग्रेस संगठन में सक्रिय रहकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। युवा कांग्रेसी नेता अर्पित मल्होत्रा काशीपुर के पूर्व पालिकध्यक्ष एवं राज्यमंत्री स्व. मुकेश मेहरोत्रा के पुत्र है। पार्टी के समक्ष महापौर (मेयर) पद की दावेदारी करने पर उन्होंने बताया कि उनके पिता स्व. मुकेश मेहरोत्रा की लगभग 40 वर्षों की राजनीतिक और सामाजिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए वह नि:स्वार्थ होकर पार्टी संगठन की सेवा कर काशीपुर के विकास में अपना योगदान देना चाहेंगे। विकास की कई योजनाएं काशीपुर के लिए उनके पास है, वह चाहते हैं कि जिस उद्देश्य के लिए उनके पिता स्व. मुकेश मेहरोत्रा ने राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र को चुना, उसी विरासत को विकास के रूप में काशीपुर की जनता को सौंपाना चाहेंगे । उनकी प्राथमिकताओं में काशीपुर का सौंदरीकरण, नालियों की कवरिंग, नगर क्षेत्र में अतिरिक्त जीजीआईसी विद्यालय, सड़कों का विकास, तीर्थ द्रोणसागर और गिरीताल सरोवर को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना, झूलते बिजली के तालों से निजात दिलाना एवं शहरी क्षेत्र में रोजगार के लिए लघु उद्योगों को बढ़ावा देना रहेगा। गरीब, विधवा, असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याण हेतु समाज कल्याण और शहरी विकास मंत्रालय के माध्यम से कई योजनाओं को यहां क्रियान्वित करवाना चाहेंगे। वह व्यक्तिगत रूप से कार्य का दिखावा करना पसंद नहीं करते लेकिन उनकी प्राथमिकता रहेगी की जनकल्याण के मुद्दों को लेकर वह नगर के विकास में अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page