
Share This News!
जसपुर 9 मई 2024

समग्र शिक्षा के तहत पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय वालिका इण्टर कालेज जसपुर में पढायें जाने वाले व्यावसायिक विषय आई टी के अन्तर्गत छात्राओं ने श्रीमती ऋचा गुप्ता प्रधानाचार्य के निर्देशन पर व्यवसायिक समन्वयक मोहन देव व व्यवसायिक प्रशिक्षक आकर्ष कोटनाला के नेतृत्व में सहोता पेपर्स लिमिटेड का औद्योगिक भ्रमण कर जानकारी ली।

भ्रमण के दौरान प्रबंधक सर्वदेव सिंह ने छात्राओं को प्रक्रिया फायर एंड सेफ्टी ऑफिस मैनेजमेंट ऑटोमेशन के बारे में जानकारी दी। निदेशक हरजीत सिंह सहोता ने छात्राओं को उद्यमिता कौशल के बारे में जानकारी देकर मार्गदर्शन किया, भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहोता पेपर लिमिटेड के स्टाफ का आभार व्यक्त किया इस दौरान विद्यालय से रामो रानी रजनी देवी निशि गहलोत व संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।