Share This News!
काशीपुर । आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने ई रिक्शा चालकों की समस्याओं के समाधान कराने की बात कही
बता दें कि आज दोपहर करीब 12:30 बजे बड़ी संख्या में ई रिक्शा चालक आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने आप पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली के समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा ई- रिक्शाओं के रूट न बांटे जाएं । ई रिक्शा चालकों ने कहा कि ई-रिक्शाओ के रूट बट जाने से सवारियों और रिक्शा चालक दोनों को नुकसान होगा । उन्होंने कहा कि कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा होने वाली अवैध वसूली से बचाया जाए तथा सरकारी दरों पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएं जाए और लाइसेंस मिलने तक कोई चालान न काटा जाए क्योंकि लाइसेंस की प्रक्रिया के कार्यकाल में गरीब रिक्शा वाला अपने परिवार को कैसे पालेगा ।
ई रिक्शा चालकों की समस्याओं को सुनने के बाद आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस संदर्भ में बात करने की बात कही और समस्या का समाधान कराने का वादा भी किया वादा करने के चंद घंटों बाद ही आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने समस्या का समाधान कराने में सफलता हासिल की यह जानकारी देते हुए दीपक बाली ने बताया कि उनके पास ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी तथा चालक अपनी समस्या को लेकर आए थे।
उनकी समस्या के समाधान के संबंध में उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार तथा उप जिला अधिकारी गौरव सिंघल से मिलकर समस्या के समाधान को लेकर वार्तालाप हुई। उन्होंने कहा कि उन्हें अधिकारियों ने आश्वासन दिया है इन समस्याओं समस्या का समाधान हो जाएगा। साथ ही उन्होंने ई रिक्शा यूनियन से ई रिक्शा चालकों के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन करने को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यालय में व्यवस्था बना दी है। उन्होंने कहा कि जितने भी ई रिक्शा चालक है । सभी आम आदमी पार्टी कार्यालय मैं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से वार्तालाप हो गई है अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जब तक ई रिक्शा चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन जाते तब तक उनके खिलाफ लाइसेंस संबंधी कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।