Share This News!
काशीपुर। क्रय विक्रय समिति द्वारा खरीदा गया धान का भुगतान नहीं होने से गुस्साए किसानों ने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढीगरा के नेतृत्व में आज उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करते हुए आक्रोश व्यक्त किया है। तत्पश्चात उन्होंने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप कर धान का भुगतान कराये जाने की मांग की है।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढीगरा के नेतृत्व में आज दर्जनों किसान उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर धान का भुगतान कराने की मांग की है। इस दौरान किसानों के उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया है। इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढीगरा ने कहा कि किसानों ने अक्टूबर व नवंबर में क्रय विक्रय समिति काशीपुर में अपना धान तुलवाया था। किन्तु अभी तक धान का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन के अन्दर किसानों के धान का भुगतान नहीं किया गया तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रवि धींगरा के साथ सुखवंत सिंह, सुरेंद्र रावत, अशोक शर्मा, हरीश कुमार, नंदलाल, ओम प्रकाश, धर्म चंद्र, धर्मपाल, वीरेंद्र कुमार, पवन बत्रा, देशराज, गुरबचन सिंह, तलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।