Share This News!
काशीपुर। 24 February 2021 एक दिवसीय वेटलिफ्टिंग खेल प्रतियोगिता का आयोजन छावनी चिल्ड्रन एकेडमी परिसर में किया गया। जिसमें उत्तराखंड के अलावा अन्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया।
वेटलिफ्टिंग खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने फीता काटकर किया। उत्तराखंड स्टेट वेटलिफ्टिंग मैन और वूमेन चैंपियनशिप की अध्यक्षता इंटरनेशनल वेटलिफ्टर राजीव चौधरी ने की। खेल प्रतियोगिता में शामिल होने से पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह का महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ता बैलजोड़ी तिराहे पर एकत्रित हुए। जहां पर प्रदेश अध्यक्ष के पहुंचने पर उनका फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस।
दौरान उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए केंद्र सरकार एवं उत्तराखंड सरकार पर बढ़ती महंगाई को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग लोकसभा चुनावों में पेट्रोल तथा डीजल के दामों को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते थे। भाजपा ने नारा दिया था। की बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार भाजपा सरकार उन्होंने कहा कि लोगों ने विश्वास करते हुए भाजपा को सत्ता पर बैठा दिया । परंतु भाजपा सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने पर विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल तो सेंचुरी मार चुका है। डीजल सेंचुरी मारने के लिए पीछे पीछे चल रहा है। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम ₹900 हो गए हैं। गरीब आदमी बाजार से ना दाल खरीद सकता है।
न सब्जी खरीद सकता है । एक तरफ जनता कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। तो दूसरी तरफ महंगाई से जंग लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सदन से लेकर सड़क तक भाजपा सरकार का विरोध कर रही है। चंदौली में हुई त्रासदी पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार 200 से अधिक लोगों की जनहानि हुई है।चमोली में हुई त्रासदी पर उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के द्वारा पीड़ित परिवारों को वहां रोकने खाने पीने की व्यवस्था तक नहीं कराई गई। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर उनके खाने की व्यवस्था की गई थी वह घटनास्थल से करीब 15 किलोमीटर दूर था। जिससे लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी और पीड़ित परिजन बहुत आहत थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जो आपदा पीड़ितों को मुआवजा दिया है वह बहुत कम है।
उन्होंने कहा कि पीड़ित प्रत्येक परिवार को करीब 40 लाख रुपए मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी राज्य सरकार को देनी चाहिए जिससे कि पीड़ित परिवार अपने पैरों पर खड़े हो सकें। इस मौके पर पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, पूर्व विधायक रंजीत रावत, जसपुर विधायक आदेश चौहान ,अरुण चौहान ,आशीष अरोरा बॉबी, श्रीमती मुक्ता सिंह, श्रीमती अलकापाल, श्रीमती इंदुमान, जफर मुन्ना, मनसूर अली मंसूरी, रवि ढिगरा,शशांक सिंह, मुशर्रफ हुसैन, सुभाष पाल, त्रिलोक सिंह अधिकारी के अलावा तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता तथा खिलाड़ी एवं दर्शक मौजूद रहे