Share This News!
9 रूद्रपुर 16 अप्रैल, 2024 (सू.वि.)- लोकसभा सामान्य निर्वाचन को निपष्क्ष, शांतिपूर्ण व स्वतंत्र मतदान कराने हेतु सामान्य प्रेक्षक गगनदीप सिंह बरार, पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा व व्यय प्रेक्षक टी शंकर ने जिला कार्यालय सभागार में रिटर्निगं ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं पुलिस अधिकारियों के साथ मतदान दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। प्रेक्षको ने कहा कि मतदान दिवस के तीन दिन शेष है इसलिए अंतराष्ट्रीय व अन्तर्राज्यीय सीमाओ पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये साथ ही आयोग के गाईडलाइन के अनुसार सीमाएं सील करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी टीमें सक्रियता से कार्य करे तथा पैनी नजर रखे ताकि किसी भी प्रकार का अवैध मदिरा, सामाग्री आदि से मतदाताओं को प्रलोभन न दिया जा सके व निपष्क्ष मतदान सम्पन्न हो सकें।
रिटर्निगं आफिसर उदयराज सिंह ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शान्पिूर्ण, एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति व्यवस्था रखने के लिये धारा 144 लगा दी गयी है। उन्होने कहा कि निर्वाचन के सफल संचालन हेतु तैनात माईक्रोआब्जर्वर को मतदान के 72 घंटे पहले अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात रहने व एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी एवं वीडियो निगरानी टीमो को हर एक गतिविधियों की गहनता से निगरानी करने तथा बैंकट हॉलो, बारो आदि स्थानों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिये गये है साथ ही शादी व मेलो में भी पैनी नजर रखने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि जनपद के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान के 48 घंटे पूर्व सीआरपीसी की धारा 144 लागू रहेगी तथा जनसभाओं का आयोजन भी पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। उन्होने बताया कि सभी मतदान कार्मिको को प्रशिक्षण दे दिया गया है तथा मतदान हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। 18 अप्रैल गुरूवार को सभी मतदान पार्टिया मतदान कराने हेतु प्रस्थान करेगीं। वीसी के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना ने बताया कि मतदान की पुरी तैयारी कर ली गयी है तथा जनपद की सभी सीमाओ पर पैनी नजर रखी जा रही है।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, वीसी प्राधिकरण अभिषेक रूहेला, नोडल कार्मिक मनीष कुमार, नोडल पुलिस चन्द्रशेखर घोड़के, एसपी मनोज कल्याल, पुलिस उपाधीक्षक निहारिका तोमर, जिला आबकारी अधिकारी अशोक मिश्रा सहित वीसी के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पीएस मीणा आदि मौजूद थे।