Share This News!
काशीपुर 14 अप्रैल 2024
जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे उत्तराखंड में चुनावी माहौल गरमा रहा है यहां पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है कांग्रेस ने भी अपने चुनाव प्रचार को तीव्र रफ्तार देते हुए जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है अपनी चुनाव प्रचार की रणनीति के तहत कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नुक्कड़ सभाएं और डोर टू डोर संपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं वहीं महिला कांग्रेस भी चुनाव प्रचार कर न्याय पत्र के गारंटी कार्ड को घर-घर तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
वही इंडिया गठबंधन के घटक दल समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं उनका दावा है कि जनता के आशीर्वाद से उत्तराखंड की पांचो लोकसभा की सीटें कांग्रेस जीतेगी।
इसी क्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर द्वारा आज सुबह नया आवास विकास कालोनी कृष्णानगर, रेलवे के पीछे, एलआईसी के पास में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए डोर टू डोर प्रचार कर वोट मांगे गए। प्रचार के दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष ब्रह्मा पाल, वरिष्ठ कांग्रेसी प्रदीप जोशी, युवा नेता शुभम उपाध्याय, संदीप चतुर्वेदी एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश कुमार एडवोकेट, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष इंदर कुमार सेठी, पीसीसी सदस्य इंदू मान, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल शर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी सुभाष पाल, वरिष्ठ कांग्रेसी डा. रमेश कश्यप जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, रमेश ठाकुर, विजय यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी चन्द्र भूषण डोभाल, गुप्ता जी, सन्याल जी, युवा नेता पंकज पंत, युवा नेता योगेश कांडवाल, युवा नेता शुभम उपाध्याय, रावत जी, देवेन्द्र सिंह, धर्म सिंह रावत, जोशी जी, उपाध्याय जी, जगदीश आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।उधर, दूसरी टीम ने मौहल्ला किला एवं खत्रियान में जनसंपर्क कर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में वोट देने का अनुरोध मतदाताओं से किया। यहां चुनाव प्रचार अभियान में वरिष्ठ कांग्रेसी विमल गुड़िया, प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, पूर्व अध्यक्ष संदीप सहगल, माजिद अली, अशोक नेहरू, महेंद्र लोहिया, निशित गुड़िया, विनोद मेहरोत्रा, दीपक गुप्ता, अब्दुल समद, अरुण चौहान, जितेंद्र सरस्वती, विकल्प गुड़िया, अर्पित मेहरोत्रा, पंकज पंत, प्रदीप जोशी, शुभम उपाध्याय, इलियास महिगीर, गौरव चौधरी, सैफ मोहम्मद, शुभम शर्मा, नईम सिद्दीकी, अमित शर्मा, राशिद फारूखी, राहुल रमनदीप, लवप्रीत सिंह, वसीम, अरविंद शर्मा, अफसर अली, नितिन कौशिक, राजू छीना, शाह आलम, सुहैल खान, जय सिंह गौतम, हनीफ गुड्डू, कलुआ माहिगीर, डा. रमेश कश्यप, राजा भैया, डा. हरिओम सक्सेना, मनीष शर्मा, अक्षित शर्मा, अभिषेक शर्मा, विनोद होंडा, नौशाद उस्मानी, बृजेश कादिर राजा भैया , डॉक्टर रमेश कश्यप आदि तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे। ग्राम राम जीवनपुर,पांडे कॉलोनी,गोपीपुरा,गौशाला आदि क्षेत्रों में नैनीताल उधम सिंह से कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रकाश जोशी जी के समर्थन मे ताबड़ तोड़ नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें महानगर ज़िला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, AICC सदस्य महासचिव उत्तराखंड श्री अनुपम शर्मा,पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सेहगल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राशिद फारूकी, ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा,पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर, मोहम्मद आरिफ सैफी, नदीम अख्तर (सपा),नितिन कौशिक,शहजाद अंसारी,सैफ मोहम्मद, शाह आलम, दानिश चौधरी (सपा) एवं महानगर अध्यक्ष IT सेल हनीफ गुड्डू आदि सभी कार्यकर्ता मोजूद रहे।