Share This News!
काशीपुर 10 अप्रैल 2024
काशीपुर में 9 अप्रैल से शुरू होने वाले सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक चैती मेले का शुभारंभ हो चुका है करीब एक महीने तक चलने वाले इस चैती मेले को विभिन्न प्रकार की दुकान सजाने और संवारने के साथ मेले की तस्वीर धीरे-धीरे सजने लगी है। और मेला धीरे-धीरे अपनी रौनक पकड़ने लगा है वही मेले में इस बार का आकर्षण भारत की सुप्रसिद्ध दिल्ली-6 चाट भंडार को देखा जा रहा है।
क्योंकि ऐसा हो ही नहीं सकता चाट का नाम सुनते ही मुंह में पानी ना आ जाए, वह भी दिल्ली-6 चाट भंडार की चाट, जो पूरे इंडिया में मशहूर है। इस बार चैती मेला में यहां की चाट खाने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।
यह जानकारी देते हुए दिल्ली-6 चाट भण्डार के सीईओ अनुराग सिंह राणा ने कहा कि मेले में आने वाले लोगों के लिए इस बार अनेक वैरायटी की चाट उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त 6 से 7 राज्यों का व्यंजन भी यहां पर उपलब्ध रहेगा। जिसमें अमृतसर, सिक्किम, मद्रास से मसाला डोसा, दिल्ली से स्पेशल पंजाबी कुल्फी, पाव भाजी, आलू टिक्की आदि उपलब्ध रहेगी।इसके अतिरिक्त प्रतिष्ठान में आने वाली जनता की सुरक्षा के लिए फायरपू्रफ एवं वाटरपू्रफ टैन्ट की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की सुविधा, सुरक्षा व स्वाद का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, और यहां आने वाले लोग स्वाद का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं