Share This News!
काशीपुर 8 अप्रैल 2024
काशीपुर, खोखराताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस के फार्मेसी विभाग में छात्रों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड इंडियन इंस्टीट्यूट आफ कॉरपोरेट अफेयर के प्रशिक्षक डॉ. निपेन्द्र कुमार शर्मा ने छात्रों को कार्यकारी अधिकारियों के लिए निवेश योजना, गृह निर्माताओं के लिए निवेश योजना, युवा निवेशकों के लिए वित्तीय योजना, मध्यम आय वर्ग के लिए वित्तीय शिक्षा, स्कूली बच्चों के लिए वित्तीय शिक्षा और सही निवेश विकल्प चुनना, निवेशक सुरक्षा और शिकायत निवारण तंत्र की जानकारी दी। इस कार्यक्रम में संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने बताया कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर हमारे फार्मेसी संस्थान में होते रहते हैं जिससे छात्रों को भविष्य में पूंजी निवेश एवं जमा करने में सामंजस्य बनाना आ सके।
संस्थान के अध्यक्ष गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि बचत और निवेश के परिचय से छात्रों को बजट की मूल बातें पता चलती है जिससे हम भविष्य में एक सुरक्षात्मक निवेश करें। संस्थान के निदेशक डॉ. कपिल कुमार ने बताया कि यह वित्तीय जागरूकता प्रोग्राम छात्रों को एवं अध्यापकों को भविष्य में बड़े पैमाने पर वित्तीय शिक्षा एवं धन का अधिक प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने में सहायता करेगा। इस जागरूकता प्रोग्राम के दौरान संस्थान के विभागाध्यक्ष अमित कुमार सेन, डी.फार्मा के विभागाध्यक्ष हिमांशु लोहनी, प्रीति, जफर, सीमा, मनीष सक्सेना, शुभम, अंकित राजपूत, वैशाली राजपूत, सचिन, अंजली शर्मा, योगेश आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहे।