Share This News!
काशीपुर 8 अप्रैल 2024
श्रीराम संस्थान के प्रबंधन विभाग में एम० बी०, ए0 बी0 बी0 ए० व बी० कॉम ऑनर्स के छात्र- छात्राओं के लिए “पोस्टर मेकिंग“ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिया का उद्देश्य छात्र- छत्राओं को पर्यावरण सुरक्षा व पर्यावरण परिवर्तन के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें इंडस्ट्री फोर पॉइंट ओ के तहत आर्टिफिशल इंटेलीजेन्स के प्रयोगो के बारे में जानकारी प्रदान करना था। प्रतियोगिता का संचालन डॉ. प्रगति सिंह, डॉ. फरहा नईम और डॉ. गुलनाज सिद्द्की ने किया।
संस्थान के निदेशक डॉ. योगराज सिंह ने छात्र-छत्राओं की क्रियात्मकता का अवलोकन कर उनके द्वारा बनाये गए पोस्टर्स तथा पेंटिंग के बारे में जानकारी लेते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में प्रथम स्थान भूमिका दानु (बी0 बी0 ए०, द्वितीय सेमेंस्टर), द्वितीय स्थान दीक्षा गैरोला ( बी० कॉम ऑनर्स, चतुर्थ सेमेंस्टर) व तृतीया स्थान साजिया (बी० कॉम ऑनर्स, छठा सेमेंस्टर), खुशी अरोरा (बी0 बी0 ए०, द्वितीय सेमेंस्टर) ने प्राप्त किया।