November 24, 2024
IMG-20240408-WA0009
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 8 अप्रैल 2024

बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में एक मित्रतापूर्ण मैच काशीपुर बार एसोसिएशन के बीच खेला गया। मैच का शुभारम्भ कुमायूँ विश्वविद्यालय के क्रीडाधिकारी डॉ. नागेन्द्र शर्मा व बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव श्री प्रदीप चौहान, टीम मैनेजर वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश जोशी, निदेशक प्रशासन पी. के. बक्शी, रजिस्ट्रार सुधीर दुबे व क्रीड़ाप्रभारी दीपक गुप्ता ने टॉस कराकर किया। अम्पायर पंकज रावत व कमेन्टेटर मयंक जोशी, रोहित नायक, विजय पाल एवं राजकुमार रहे। 20-20 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बार एसोसिएशन ने 105 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में आईएमटी, काशीपुर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 7 ओवर में 106 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर जीत हासिल की। बार एसोसिएशन के तरफ से हिमांशु बजाज, विवेक मिश्रा, मेहराज खान, विवेक शर्मा एवं आईएमटी से बेहतरीन बल्लेबाज चमन, गेंदबाज अर्जुन मक्कड़, अमन, अभिषेक व प्रियांशु 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। विकेट कीपर यथार्थ आत्रेय ने बेहतरीन प्रदर्शन कर रनों पर अंकुश लगाने में सफल रहे।
खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्या डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान के एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय, निदेशक (एकेडमिक), निदेशक प्रशासन (पीजी), प्राचार्य (विधि) विभाग, प्राचार्या (यूजी) विभाग, डीन एकेडमिक (पीजी), रजिस्ट्रार (यूजी / पीजी), रजिस्ट्रार (विधि) एवं समस्त फैकल्टी व स्टाफ मेंबर्स के अतिरिक्त एडवोकेट सुखबीर, शेरसिंह, अमिताभ सक्सैना, भूपेन्द्र चौहान, रोहित अरोरा, अजहर, साजिद ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page