Share This News!
काशीपुर 6 अप्रैल 2024
लोकसभा चुनाव में नैनीताल उधम सिंह नगर से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने जसपुर विधायक आदेश चौहान, कांग्रेस नेता संजीव आर्य, अनुपम शर्मा मुशर्रफ हुसैन को साथ लेकर काशीपुर में मुख्य मार्ग से रोड शो निकाला। इस दौरान इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी का रोड शो ढेला पुल से शुरू होकर डिजाइन सेंटर, मझरा, थानासाबिक, अल्ली खां होकर किला बाजार से मेन मार्केट होते हुए महाराणा प्रताप चौक से एससी गुड़िया मार्ग होते हुए कांग्रेस के चुनाव कार्यालय श्री गौड़ सभा भवन पहुंचा। इससे पूर्व ढेला पुल स्थित समाजवादी कार्यालय पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को फलों में तोला गया। इस दौरान यहां पर गठबंधन के आप नेता मयंक शर्मा सपा नेता डॉ जमील अहमद मंसूरी सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
रोड शो के दौरान रास्ते में जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी पर लोगों ने पुष्प वर्षा अर्पित कर फूल मालाओ से उनका स्वागत किया। वही कांग्रेसियों में भी काफी उत्साह देखने को मिला, इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने भाजपा सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट पर निष्क्रिय सांसद होने का आरोप लगाते हुए उनके कार्यकाल को असफल बताया उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड की जनता 19 अप्रैल को भारी संख्या में कांग्रेस के पक्ष मतदान करेगी और यहां की सभी पांचो लोकसभा की सीटें कांग्रेस को जिताएगी
महंगाई को लेकर कांग्रेस नेता अनुपम शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनुपम शर्मा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज देश में खाने-पीने से लेकर सभी चीजें महंगी हो गई है।लोग बढ़ती महंगाई से परेशान है, इस बार जनता बेरोजगारी महंगाई सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर मतदान करने जा रही है उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करते हुए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीतने की अपील की
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन लोगों में। जसपुर विधायक आदेश चौहान, नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य, एआईसीसी सदस्य अनुपम शर्मा, आईसीसी ऑब्जर्वर कुलदीप सिंह, महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, सुशील गुड़िया, दिलीप मेहरोत्रा, उमेश जोशी एडवोकेट , विमल गुड़िया, दीपिका गुड़िया आत्रेय, मनोज जोशी एडवोकेट, महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूजा सिंह ,मुक्ता सिंह, इंदूमान, राकेश नरूला ,अल्का पाल,अरुण चौहान,हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, संजय चतुर्वेदी, जय सिंह गौतम, गौरव चौधरी,जितेंद्र सरस्वती, गौतम मेहरोत्रा ,इब्ने हसन लला भईया, शुभम उपाध्याय ,शफीक अहमद अंसारी
विकल्प गुड़िया, हनीफ गांधी,राजू छीना, समाजवादी पार्टी नेता सुल्तान भारती ,राहुल रमनदीप काम्बोज, अर्पित मेहरोत्रा, प्रदीप जोशी, इलियास माहीगीर आप नेता मयंक शर्मा ,प्रवीण जोशी,फिरोज हुसैन,योगेश जोशी,रवि ढींगरा, ब्रह्म सिंह पाल ,लता शर्मा, माजिद अली, महेंद्र बेदी,महेंद्र लोहिया, सुभाष पाल ,जय सिंह गौतम,संदीप चतुर्वेदी, निश्चित गुड़िया, सरित चतुर्वेदी, अरविन्द शर्मा, शुभम उपाध्याय, त्रिलोक सिंह, विनोद कुमार शर्मा, मौ आरिफ पार्षद, सादिक हुसैन पार्षद, वसीम अकरम,शहजाद हुसैन,डा○ अब्दुल शकील, अफसर अली,नितिन कौशिक, लवदीप सिंह, अनीस अंसारी, सारिम सैफी,राजेंद्र शर्मा, गीता चौहान डा.अशफाक,राशिद फारुकी,हनीफ गुड्डू, अकरम वेग रोशनी बेगम आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे। एवं इंडिया गठबंधन के तमाम लोग मौजूद रहे।