November 24, 2024
IMG_COM_20240329_0842_53_6901
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

रूद्रपुर, 28 मार्च 2024

जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह व नोडल स्वीप मनीष कुमार के निर्देशन में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विकास भवन से मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रातः 08 बजे से साईकिल रैली निकाली गयी। जिसको हरी झंडी दिखाकर नोडल स्वीप मनीष कुमार ने शहर भ्रमण के लिए रवाना किया। मतदाता जागरूकता साईकिल रैली विकास भवन से बस स्टैड, इन्दिरा चौक, अनाज मंडी, भगत सिंह चौक होते हुए वापस विकास भवन में समाप्त हुई।नोडल अधिकारी स्वीप मनीष कुमार ने कहा कि आगामी 19 अपै्रल को मतदान दिवस पर्व में अधिक से अधिक मतदाता जागरूक होकर मतदान करें यही साईकिल रैली का उदेश्य है। उन्होंने मतदाताओं का आवाहन करते हूए कहा कि सभी युवा, बुजुर्ग, महिला व पुरूष मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग आवश्यक करना है। उन्होंने कहा कि हमने मतदाता बूथों पर मतदाताओं हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बूथो पर मतदान कराने हेतु सभी तैयारीयां की गई है। जो दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता बूथ तक नहीं आ सकते है उनके लिए घर पर ही मतदान की सुविधा दी गई है।
मतदान जागरूकता साईकिल रैली में पोस्टर ,बैनर, स्टीकर के साथ खेल विभाग, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, ए0एन0झ0 जनता इंटर कॉलेज के बालक बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। समस्त बालक बालिकाओं ने चुनाव का पर्व देश का गर्व व सभी की भागीदारी सभी की पहचान ऊधमसिंह नगर करेगा मतदान आदि का संदेश देते हुए मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में जिला र्पयटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, समाज कल्याण अधिकारी अमन अऩिरूध्द, जिला युवा कल्याण अधिकारी भूपेन्द रावत, खेल अधिकारी जानकी कार्की साहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page