Share This News!
काशीपुर 28 मार्च 2024
काशीपुर में 9 अप्रैल से शुरू होने वाले सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक चैती मेले की तैयारियां शुरू हो गई है करीब एक महीने तक चलने वाले इस चैती मेले को सजाने और संवारने का काम शुरू हो गया है। मेले की तस्वीर धीरे-धीरे सजने लगी है। हालांकि मेला परिसर में अभी दुकाने नहीं सजी है लेकिन मेला ठेकेदार आयूष मियां ने दावा किया है कि मेला शीघ्र ही अपनी रौनक धीरे-धीरे पकडनें लगेगा
बता दें कि, प्रत्येक वर्ष चैत्र मास के प्रथम नवरात्र से काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में चैती मेले का आयोजन होता रहा है. इस वर्ष चैती मेले का आगाज 9 अप्रैल से होना है. लगभग महीने भर तक चलने वाले इस चैती मेले की तैयारियों को लेकर मेले के ठेकेदार आयुष मियां ने बताया कि मेला अपने तय समय पर लगेगा जिसमें यहां पर दुकान लगनी शुरू हो गई है उन्होंने बताया कि मेला परिसर में झूले, ड्रैगन और मौत का कुआं संचालक अपने-अपने पंडाल को लगाने में जुटे हुए थे। वही मेले में विभिन्न प्रकार के खेल-तमाशा के साथ-साथ टावर झूला, ब्रेक डांस आदि खेल तमाशे के स्टॉल लगने शुरू हो गए हैं। जिसको लेकर उन्होंने जल्द ही मेले में लगने वाली दुकानों से संबंधित व्यवस्थाओं के बहाल होने का दावा किया है।