November 24, 2024
IMG_COM_20240323_1648_49_7221
सू. वि.

Share This News!

रूद्रपुर 23 मार्च, 2024 (सू.वि.) लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सुचारू, निर्वाध सम्पन्न कराने हेतु प्रथम चरण के ईवीएम प्रशिक्षण में अनुपस्थित एवं नये तैनात 170 पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को विकास भवन सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह के निर्देशन में ईवीएम का व्यवहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरो द्वारा दिया गया।
शनिवार को प्रशिक्षण में मौजूद पीठासीन अधिकारियों व मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान प्रक्रियां अति महत्वपूर्ण है पीठासीन व मतदान अधिकारी रीढ़ होते है इसलिए प्रशिक्षणों को गम्भीरता स ेले व दक्ष होकर निर्वाध, निष्पक्ष, पारदर्शिता से मतदान कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा जो भी शंका हो उनका सामाधान प्रशिक्षण में ही कर ले ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि क्षम्य नहीं होती है, इस हेतु ईवीएम वीवीपैट के प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही है उनको भलीभांति सीख लें। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक आर्दश आचार संहिता का पूर्ण पालन करें तथा मतदान पार्टियां मतदेय स्थल तक पंहुचने की तत्काल सूचना सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को देंगे। उन्होंने कहा कि मॉक पोल अनिवार्य रूप से कराना हैं व मॉक पोल कराकर निर्धारित समय पर मतदान प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदेय स्थल के 100 मीटर की परिधि में प्रचार-प्रसार की साम्रगी कतई न लगने दी जाए व मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य अन्य दस्तावेजों का सावधानी से परीक्षण कर नामावलियों से मिलाकर मतदान कराएं। ताकि किसी प्रकार की त्रुटि न हो।
मास्टर ट्रेनरों ने सैद्धान्तिक प्रशिक्षण में बारीकियों को समझाते हुए ईवीएम प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिक को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन व ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने, खोलने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में नोडल निर्वाचन मनीष कुमार, नोडल प्रशिक्षण नरेश चन्द्र दुर्गापाल, नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया, परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा सहित पीठासीन व मतदान अधिकारी प्रथम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page