Share This News!
काशीपुर 23 मार्च 2024:
पूर्व कैबिनेट मंत्री व कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने सूबे की धामी सरकार के दो साल पूरे होने पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए इन दो सालों को बेमिसाल उपलब्धि भरा बताया।
चैती चौराहे पर स्थित एक रिसॉर्ट में विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने 24 महीनों में 48महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की। जिसमें समान नागरिक संहिता कानून,नकल विरोधी कानून और अतिक्रमण मुक्त प्रदेश बनाने के साथ ही प्रदेश के लोगों के जनहित कारी तमाम विकास कार्यों को किया है।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है जिसके चलते केंद्र की ओर से अनेकों कल्याणकारी योजनाएं यहां लागू हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पूरे विश्व में सबसे अधिक लोकप्रिय प्रधानमंत्री माना गया है।
बंशीधर भगत ने कहा कि केंद्र और राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने से डबल इंजन का फायदा प्रदेश के लोगों को मिलता है। उन्होंने इस दौरान जनता से अनुरोध किया कि तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा के उम्मीदवारों को जितायें।
बंशीधर भगत ने कहा कि वह पार्टी के आदेश पर चलते हैं जो पार्टी आदेश देगी और उन्हें जिस दायित्व निर्वहन की जिम्मेदारी देगी वह उसे निभायेंगे। फिलहाल उन्होंने खुद को पार्टी में संरक्षक की भूमिका में बताया।
इस बीच विधायक बंशीधर भगत ने पत्रकारों के अनुरोध पर होली गीत की एक लाइन भी सुनायी। पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,भाजपा नेता दीपक बाली,राम मेहरोत्रा,खिलेंद्र चौधरी, गुरविंदर सिंह चंडोक, पुष्कर सिंह बिष्ट, डॉ गिरीश चंद तिवारी,रजत सिद्धू, रवि प्रजापति आदि तमाम लोग मौजूद रहे।