
Share This News!
जसपुर 22 मार्च 2024
जसपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेलजुड़ी में भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा कार्यकर्ता डॉ़ यूनुस चौधरी के आवास पर हुई, लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई तथा सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में पुरी जी जान से जुट जाने के लिए हामी भरी यहां मौजूद सभी भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारी ने एक स्वर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच और उनकी कार्यशैली की तारीफ की।
इस मौके पर डा. यूनुस चौधरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया था। वह पिछले दस वर्षों में भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भारत को विश्व स्तर का बनाने में कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज देश में विकास की गंगा बह रही है प्रदेश में डबल इंजन की सरकार सबका साथ सबका विकास सबके विश्वास के साथ-साथ काम कर रही है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि भाजपा बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों को साथ लेकर चल रही है उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को यहां की जनता भारी मतों जीताकर लोकसभा भेजेगी।
आयोजित बैठक में राजीव कुमार इमरान हुसैन राजीव गुंबर, प्रभारी लक्ष्मी कंडारी, अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री इमरान व हाजी फिरासत, मोहम्मद फारूक ,चौधरी हाजी इरफान, इमरान हुसैन, महामंत्री मोहम्मद आरिफ मोहम्मद असलम ,मोहम्मद उस्मान मलिक मंडल उपाध्यक्ष इरफान मेंबर हाजी फिरत हुसैन इमरान गोल्डी सज्जू ठेकेदार मोहम्मद यासीन मलिक विजयपाल सिंह खुशीराम परगट सिंह बाबू हुसैन मोहम्मद अशरफ शाहिद तमाम लोग उपस्थित थे