April 20, 2025
IMG_COM_20240322_1538_09_9811
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 21 मार्च 2024

केविआर हॉस्पिटल के हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग द्वारा अनन्य रीजेंसी काशीपुर में एक कार्यक्रम (CELEBRATING LIFE AFTER TOTAL KNEE & HIP REPLACEMENT) का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ घुटना एवं कुल्हा प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सोलंकी द्वारा अपने प्रत्यारोपण किये गए मरीजों के लिए विशेष शाम का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न खेलो जैसे की अंताक्षरी, रैंप वॉक व् अन्य दुसरे खेलो का सभी ने आनंद लिया इसके अलावा सभी मरीजों ने प्रत्यारोपण के बाद के अपने अनुभव साझा करे एक मरीज जिनका डेढ़ साल पहले कुल्हा प्रत्यारोपण करा गया था उन्होंने यह भी बयाया के कैसे वह इस शिवरात्रि पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर काशीपुर आये यह ही नहीं कुछ लोगो ने तो मंच पर नृत्य कर अपनी ख़ुशी जाहिर करी I इस मौके पर वहां मौजूद सफल प्रत्यारोपण करा चुके मरीजों ने डॉक्टर तरुण सोलंकी का आभार व्यक्त किया व् उनके काम की सरहना करी I कार्यक्रम का मेन आकर्षण वहां पर करी गयी होली मिलन की व्यवस्था व् माहे रमजान में मुस्लिम भाइयो के लिए इफ्तारी का प्रोग्राम रहा I कार्यक्रम का मकसद 50 साल से अधिक लोगो को यह समझाना था के अब आपको ख़राब घुटनो के आगे घुटने टेकने नहीं हैं , बल्कि दौड़ना है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page