Share This News!
जसपुर 19 मार्च 2024
महुआडाबरा के श्री साई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पॉलिटेक्निक के द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्रों ने द्वारिकेश चीनी मिल अफजलगढ़ का शैक्षिक भ्रमण कर चीनी बनने में उपयोग होने वाले यंत्रों के बारे मे जाना। विभिन्न विभागों के अधिकारी द्वारा छात्रों को विभिन्न बॉयलर के बारे में बताया और चीनी के बनने की प्रक्रिया को प्लांट में दिखाया। मिल कर्मियों ने छात्रों को औद्योगिक वातावरण और मशीन उपकरण को चलाने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान संस्थान के चैयरमेन राजकुमार सिंह ने बताया कि किताबी ज्ञान के अलावा छात्र-छात्राओं को औद्योगिक माहौल से अवगत कराना वर्तमान समय की प्राथमिकता है।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ० अवनीश कुमार चौहान, प्रधानाचार्य अतुल कुमार शर्मा, डॉ० ममता सिंह, पंकज कुमार, अमित भारती, प्रशांत वशिष्ठ, अमित चौहान श्वेता गोले आदि मौजूद रहें।