November 24, 2024
IMG_COM_20240320_1123_02_7091
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 18 मार्च 2024

लोकसभा चुनाव का और होली त्यौहार को लेकर आबकारी महकमा भी अलर्ट मोड पर आ गया है। आबकारी विभाग की टीम  ने अवैध रूप से चल रही शराब की भट्टी को कब्जे में लेकर 8000 kg लहन नष्ट किया।

आबकारी आयुक्त उत्तराखंड देहरादून व जिलाधिकारी उधमसिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी,उधम सिंह नगर अशोक मिश्रा के नेतृत्व में गठित आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 03 काशीपुर, बाजपुर टीम द्वारा काशीपुर क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ी ,खाईखेड़ा बहल्ला नदी के किनारे चल रहे शराब निर्माण के अवैध अड्डों को नष्ट किया गया । कार्रवाई के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 03भट्टीयो को मौके पर नष्ट कर 240 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामदगी की गई तथा 8000 kg लहन मौके से नष्ट किया। टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा । टीम में प्रमुख रूप से आबकारी निरीक्षक सोनू सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page