Share This News!
देहरादून 17 मार्च 2024
ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, काशीपुर (GIPER), ग्लोबल हेल्थ टेक्नो मैनेजमेंvट फोरम (GHTMF) और वीर माधो सिंह भंडारी तकनीकी विश्वविद्यालय, देहरादून के द्वारा 15 मार्च से 17 मार्च 2024 तक किया गया।
इस संगोष्ठी का शुभारंभ उत्तराखंड के राज्यपाल माननीय श्री गुरमीत सिंह द्वारा किया गया। वीर माधव सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति श्री ओंकार सिंह, GIPER काशीपुर के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार सक्सेना,डाॅ सोनिया नित्यानंद (कुलपति किग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी )तथा डाॅ ओमार साका(हेल्थ इकोनॉमिस्ट, स्विटजरलैंड) द्वारा इस संगोष्ठी की अध्यक्षता की गई। इसमे ग्रीस, अमरीका,मलेशिया,फ्रांस, इन्डोनेशिया,जर्मनी,ब्रिटेन, बेल्जियम, रूस, स्विटजरलैंड,कोरिया आदि देशों से आए वैज्ञानिक, अनुसंधान कर्ता एवं शिक्षाविद उपस्थित रहे और उन्होंने स्वास्थ्य समस्याओं को तकनीकी ग्यान के चश्मे से देखते हुए स्वस्थ्य जीवन की ओर कदम बढाए।इस संगोष्ठी में समसामयिक विषयों जैसे ड्रग डिजाइन और अनुसंधान, स्वास्थ्य सेवाओं का डिजिटलीकरण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शोध एवं नवाचार, डिजिटल ग्रीन कृषि, आदि क्षेत्रो में विचारों का आदान-प्रदान किया गया। पूरे विश्व से वैज्ञानिक इस संगोष्ठी में भाग लेने पहुंचे ।