Share This News!
रूद्रपुर, 17 मार्च, 2024:आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराना व कराना हम सबका दयित्व है, इसलिए सभी सक्रियता से कार्य करना सुनिश्चित करें यह निर्देश जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में एआरओ, नोडल, सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक लेते हुए दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है इसलिए अपने-अपने क्षेत्रों के प्रचार सामाग्री हटाना सुनिश्चित करें तथा सभी सूचनाएं निर्धारित प्रारूप में समय से भी देना सुनिश्चित करेंगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, एमसीएमसी, एलएमटी टीमो से अभी से सक्रियता से कार्य करने व नाकों पर पैनी नजर रखते हुये वाहनों की गहनता से चैकिंग की जाये तथा चैकिंग के दौरान वीडियोग्राफी भी की जाये। उन्होने कहा कि किसी प्रकार की अवैध मदिरा, सामाग्री आदि कतई जनपद में प्रवेश न करने पाये। उन्होने कहा कोई भी एसएसटी टीम बिना प्रतिस्थानी के नाका नही छोड़ेगें। उन्होने कहा सभी नोडल अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का सक्रियता से सम्पादित करना सुनिश्चित करेगें। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन स्वंय भी करें व कराये भी। सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालयों व कार्यालय परिसरों से प्रचार सामाग्री भी हटाना सुनिश्चित करें तथा इस आशय का प्रमाण पत्र भी देना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा के 24 घण्टे के भीतर किसी भी शासकीय कार्यालय भवन, परिसर जिसमें राजकीय कार्यालय स्थापित है आदि से सभी प्रकार के पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिग्स, वालपेन्टिंग एवं कट आउट आदि हटाये जाने, 48 घण्टे के अन्दर विभिन्न जनसम्पत्तियों रेलवे स्टेशन, बस स्टेण्ड, एयरपोर्ट, रेलवे ब्रिज, रोडवेज, सरकारी बस, विद्युत/टेलीफोन पोल, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत आदि से सभी प्रकार की अनधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री तथा पोस्टर, पम्पलेट, बैनर, झण्डे, होर्डिग्स, वालपेन्टिंग एवं कट आउट आदि हटाये जाने एवं 72 घण्टे के अन्दर विभिन्न निजी परिसम्पत्तियों से सभी प्रकार की अनाधिकृत राजनैतिक प्रचार सामग्री हटाये जाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, पंकज उपाध्याय, एसपी चन्द्रशेखर घोड़के, नोडल अधिकारी एमसीएमसी आरडी पालीवाल, मुख्य कोषाधिकारी पंकज कुमार शुक्ल, नोडल ईवीएम टीएस मर्तोलिया, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट सहित नोडल/सहायक नोडल एवं वर्चुअल माध्यम से सभी एआरओ जुड़े थे।