Share This News!
काशीपुर 14 मार्च 2024
चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में आपदा प्रबन्धन के अन्तर्गत एक दिवसीय कार्यशाला में अग्नि शमन अधिकारी, काशीपुर श्री गोविन्द राम आर्य ने अपनी टीम के सदस्यों हैड कांस्टेबल दीपक राठौर, कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल सूरज कुमार, महिला कांस्टेबल कु0 राधिका व कु0 सीता के साथ महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्राओं को आपदा से होने वाले खतरों के परिणामों से बचाव हेतु उपायों की जानकारी दी। आपदा के अन्तर्गत अग्नि, भूकम्प, बाढ़, साँप का काटना, वनों की आग आदि से होने वाले नुकसान को कम करने व जोखिम को टालने हेतु डैमो के माध्यम से प्रदर्शन किया। अग्नि शमन यन्त्रों की जानकारी दी एवं घरेलू गैस सिलेण्डर, बिजली के स्विच से होने वाली आपदाओं से बचाव की जानकारी दी। अन्त में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त ने अग्नि शमन अधिकारी एवं उनकी समस्त टीम का धन्यवाद स्वरूप आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ0 मंजू सिंह, डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 रमा अरोरा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 मंगला, डॉ0 रंजना, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 ज्योति रावत, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ0 मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन, कु0 किरन, बी0एड0 विभागाध्यक्ष डॉ0 नवनीत कुमार सिंह, श्रीमती शालिनी सिंह, डॉ0 अविनाश मिश्र, श्री चंचल कुमार, श्री मनोज कुमार, श्रीमती शिप्रा छाबड़ा, डॉ0 महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।