Share This News!
काशीपुर 13 मार्च 2024
चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में प्राचार्या, प्राध्यापक गणों एवं छात्राओं द्वार आभासी माध्यम से India’s Tachade-Chips for Viksit Bharat के सम्बन्ध में यशस्वी प्रधानमंत्री मा0 श्री नरेन्द्र मोदी जी का उद्बोधन सुना गया। इस अवसर पर मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा करीब 1.25 लाख करोड़ रूपये की लागत वाली तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखी गयी। सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद मा0 प्रधानमंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम उज्ज्वल भविष्य की ओर एक बड़ा कदम उठा रहे हैं। आज का यह दिन ऐतिहासिक है। यह परियोजना भारत को सेमीकंडक्टर उत्पादन का एक ग्लोबल हब बनाने में मदद करेगी।
इस अवसर पर प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ0 मंजू सिंह, डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 रमा अरोरा, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 मंगला, डॉ0 रंजना, डॉ0 पुष्पा धामा, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 ज्योति रावत, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ0 मीनाक्षी पन्त, श्रीमती कृति टण्डन, कु0 किरन, बी0एड0 विभागाध्यक्ष डॉ0 नवनीत कुमार सिंह, श्रीमती शालिनी सिंह, डॉ0 अविनाश मिश्र, श्री चंचल कुमार, श्री मनोज कुमार, श्रीमती शिप्रा छाबड़ा, डॉ0 महेश कुमार आदि उपस्थित रहे।