November 24, 2024
IMG_COM_20240312_0831_38_4061
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर/ जसपुर 12 मार्च 2024: जसपुर विधानसभा क्षेत्र के गढी़नेगी क्षेत्र को प्रदेश की कैबिनेट ने नगर पंचायत घोषित कर दिया है जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने बीती रात्रि यहां पर जमकर आतिशबाजी की और मिठाई बांटी। वही ग्राम पंचायत गढ़ीनेगी को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर गढी़नेगी  सांसद प्रतिनिधि रूपेश बाटला,भाजपा नेता सचिन बाटला सहित तमाम ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी एवं शहरी विकास मंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

इस दौरान गढी़नेगी सांसद प्रतिनिधि रूपेश बाटला एवं भाजपा नेता सचिन बाटला ने  सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि गढ़ी नेगी क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा दिये जाने के फलस्वरुप यहां के निवासियों को पथ-प्रकाश, सीवर-लाईन, पक्की-नाली, सड़कें, साफ-सफाई. कूड़ा निस्तारण एवं शौचालयों आदि की समुचित व्यवस्था उपलब्ध होंगी, जिससे यहां के सौन्दर्याकरण में वृद्धि होगी। नगर पंचायत बनने से निकाय के संसाधनों में अभिवृद्धि होगी तथा नगर का समुचित रूप से विकास होगा । इन सब कार्यों से यहां के निवासियों के रोजगार में वृद्धि होगी तथा निकाय के निवासियों के जीवन गुणवत्ता में सुधार होगा। साथ ही पर्यटकों के लिए भी गढ़ी नेगी आकर्षण का केन्द्र बनेगा जिससे निकाय की आय में वृद्धि होगी।

बता दे की पिछले काफी समय से इस क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने की मांग की जा रही थी। गढ़ीनेगी को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर ढोल नगाड़ों के साथ आतिशबाजी की गई। कैबिनेट के फैसले से लोग काफी खुश हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जसपुर की एक जनसभा में घोषणा की थी कि गढ़ीनेगी क्षेत्र को नगर पंचायत बनाया जाएगा। लोगों को मानना है कि अब यहां क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे।

इस दौरान भाजपा नेता रूपेश बाटला,सचिन बाटला, शिव गुंबर, सुरेश बाटला, विकास वाल्मीकि, पुनीत वाठला, अनिल पोपली, विशु, सर्वेश बाटला, रेखा तिवारी, संजय खन्ना, रोहित प्रजापति, निशांत सिंह, ग्राम प्रधान अंशिका बाटला सहित तमाम ग्राम वासी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page