Share This News!
उत्तराखंड 10 मार्च 2024
लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. युनूस चौधरी ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा अरविंद केजरीवाल को भेज दिया है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएग अरविंद केजरीवाल को भेजे गए त्यागपत्र में डॉ. युनूस चौधरी ने लिखा है कि वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और पिछले कुछ समय से आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली के साथ चलने में स्वंय को असहज महसूस कर रहा हूँ और इसी कारण आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के समस्त पदों एवं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूँ। मेरा इस्तीफा स्वीकार करें।
बता दे कि डॉ. यूनुस चौधरी उत्तराखंड में अल्पसंख्यक समाज का एक बहुत बड़ा चेहरा है। इससे पहले वह कांग्रेस में रह चुके हैं और 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। और आप पार्टी विधानसभा चुनाव में जसपुर से चुनाव लड़ा था। इसके बाद उनका अगला स्थान कहां होगा तो वहीं सूत्रों की माने तो उनकी भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात हुई है शीघ्र ही वह अपने समर्थक को के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं।