Share This News!
काशीपुर 6 मार्च 2024
काशीपुर में रामनगर रोड के ग्राम चांदपुर डीएमसी कैंपस के राजपूताना कॉलेज में बुधवार को डायरेक्टर डॉo आशीष कुमार पांडा एवं प्रधानाचार्य डॉo सविता मिश्रा की अगुआई में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस दौरान यहां पर बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
इस दौरान स्कूल में शिक्षित हो रहे बच्चों के माताओं द्वारा सुंदर चार्ट, कविताएं, पिक एंड ड्रॉप, वन मिनट गेम, सर्वश्रेष्ठ डांसर आदि पेश करके अपने विचार रखे तथा केक काटकर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बधाई दी इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ०सविता मिश्रा ने कहा कि यह दिन हर वर्ष आठ मार्च को महिलाओं के सम्मान में मनाया जाता है। लेकिन महाशिवरात्रि का पर्व होने के कारण अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को हम आज सेलिब्रेट कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बहुत सारी महिलाएं ऐसी भी है जो घर की जिम्मेवारी के साथ-साथ और कई क्षेत्रों में भी देश की तरक्की में बहुमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने इस विशेष दिन की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विशेष दिन अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने व उनकी उपलब्धियों का उत्सव मनाने का दिन है। उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं का दर्जा बहुत ऊंचा है कि अगर एक बच्चा पढ़ाया जाता है तो एक परिवार ही पढ़ता है, लेकिन अगर एक लड़की को पढ़ाया जाता है तो उसकी पीढ़ी ही पढ़ी-लिखी होती है। उन्होंने नारी शक्ति को त्याग की मूर्ति बताया। समागम के अंत में प्रिंसिपल डा०सविता मिश्रा ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को महिला दिवस पर उनकी हौसला अफजाई करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया तथा श्रीमती निशा सिंह को बेस्ट डांसर ट्रॉफी से नवाजा गया।