Share This News!
काशीपुर 6 मार्च 2024
खोखरा ताल रोड स्थित सम्राट पृथ्वीराज चौहान कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में, इंडियन फार्मेसी एजुकेशन के फादर श्री एम. एल. श्रॉफ के 122वें जन्म जयंती के अवसर पर “नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे” का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का थीम “लीब्रेजिंग सिनर्जिज्म इंडस्ट्री अकादमी पार्टनरशिप फॉर इंप्लीमेंटेशन ऑफ नेशनल एजुकेशन पॉलिसी” रहा।
इस अवसर पर संस्थान में पोस्टर कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस पोस्टर कंपटीशन में डी.फार्मा एवं बी.फार्मा के छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसमे अरबाज, फैसल, गौरव ने प्रथम अनामिका, संजय, वंशिका ने द्वितीय एवं रितिका, अनुष्का, फहीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश सिंह चौहान ने समस्त छात्रों एवं अध्यापकों को नेशनल फार्मेसी एजुकेशन डे की शुभकामनाएं दी एवं छात्रों का उत्साहवर्धन किया। संस्थान के निदेशक डॉ. कपिल कुमार ने समस्त छात्रों को बताया कि किस तरह फार्मासिस्ट का समाज में एक बड़ा योगदान रहता है। इस अवसर पर डॉ. कीर्ति सिंह, हिमांशु हिमांशु लोहनी, अमित कुमार सेन, जफर, मीना, हिमानी, अंकित राजपूत, वैशाली राजपूत, शुभम, योगेश, देवेश, सचिन आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहे।