Share This News!
काशीपुर 6 मार्च 2024
काशीपुर में रामनगर रोड स्थित एसबीआई के सामने समस्त कांग्रेसियों ने एसबीआई से इलेक्टोरल बॉन्ड के दानकर्ताओं का नाम उजागर करने के लिए समय मांगने के एसबीआई के रूख पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया,इस दौरान महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी, 2024 को इलेक्टोरल बॉन्ड बैन करते हुए कहा था कि लोकतंत्र में किसने, किस पार्टी को, कितना पैसा दिया यह जनता को जानने का हक है. सुप्रीम कोर्ट ने SBI को 6 मार्च तक इलेक्टोरल बॉन्ड डोनर के नाम सार्वजनिक करने का आदेश दिया था लेकिन कांग्रेसियों का आरोप है कि एसबीआई भाजपा के दबाव में काम कर रही है। इसलिए एसबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा है।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, राहुल रमनदीप कंबोज,विमल गुड़िया,NSUI जिलाध्यक्ष लवदीप सिंह,हरीश, मयंक शर्मा, एडवोकेट,संदीप सहगल, जमील अहमद,जय सिंह एडवोकेट संदीप सहगल, अनित मार्कण्डेय,पार्षद शाह आलम,तुषार गुप्ता, अनीस अंसारी, अनीश अंसारी, हनीफ इकबाल अदीब, गुड्डू, रामचंद्र तिवारी, नजमी अंसारी, डॉक्टर अशफ़ाक, संजीव तिवारी, साजिद हुसैन सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।