November 24, 2024
IMG_COM_20240304_1550_44_6641
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

जसपुर 4 मार्च 2024

अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित जसपुर मेट्रो हॉस्पिटल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जसपुर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी राशिद सिद्दीकी एवं जसपुर से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डां० यूनुस चौधरी और डॉ जतिन गर्ग,डॉक्टरआले हसन, डॉ सोहल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया इस दौरान यहां मौजूद प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा शिविर में लगभग 150 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ जांचे की गई। जिसमें बुजुर्गों बच्चे महिला और पुरुष शामिल रहे।

इस दौरान डॉक्टर यूनुस चौधरी ने बताया कि गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए जसपुर मेट्रो हॉस्पिटल द्वारा निरंतर शहर और ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है। इसी के तहत आज मेट्रो हॉस्पिटल आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर इसका लाभ उठा रहे हैं इसके लिए अस्पताल के डॉक्टर जतिन गर्ग बधाई के पात्र हैं

वही डॉक्टर जतिन गर्ग ने बताया कि मौसम के बदलते मिजाज के चलते इस समय रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बीमार होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी कारण जसपुर मेट्रो हॉस्पिटल द्वारा के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया। ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके उन्होंने बताया कि शिविर में हार्ड से संबंधित जांच, कोलेस्ट्रॉल और शुगर से संबंधी जांच आईपीएस और एचपी एजेंसी श्रमिकोनिन का फ्री हाल चेकअप किया।  इस दौरान नफीस खान देवेंद्र कुमार मोहम्मद आरिफ सरदार इंदर सिंह ,सरताज नवाब, नूर हसन, नौशाद, सम्राट, मौसम, सम्राट, गुलजार, सिद्दीकी, नूर हसन, नदीम भाई, सरफराज प्रधान जावेद प्रधान हाजी रशीद , हाजी जाहिद जुल्फिकार प्रधान फखरुद्दीन प्रधान अनीश एडवोकेट रूबी एवं अस्पताल का समस्त स्टाफ सहित तमाम लोग मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page