Share This News!
काशीपुर 4 मार्च 2024
चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में मतदाता जागरूकता अभियान SVEEP के अन्तर्गत “चुनाव का पर्व, देश का गर्व” के अवसर पर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त ने राष्ट्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान की जानकारी देते हुए डिजिटल रूप में वोटर हैल्प लाइन एप www.nvsp.in द्वारा ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दी। कैम्पस एम्बेस्डर डॉ0 रंजना ने लोकतंत्र की नींव को मजबूत बनाने के लिए संविधान द्वारा प्राप्त मताधिकार का सही प्रयोग करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदाता एक जागरूक नागरिक बने और बिना किसी भी साम्प्रदायिकता व जातिवाद से ऊपर उठकर देश की तरक्की में अपना योगदान दें। महाविद्यालय की एम0ए0 की छात्रा कु0 कुन्ती साहनी ने संविधान निर्माण में मतदान प्रक्रिया के प्रारम्भ होने की जानकारी दी। इस अवसर पर समस्त युवा मतदाताओं, छात्राओं एवं महाविद्यालय प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को शपथ दिलाकर शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया।
इस अवसर पर एसो0 प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ0 मन्जु सिंह, डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 रमा अरोरा, असि0 प्रोफेसर डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 ज्योति गोयल, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ0 ज्योति रावत, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ0 मंगला, श्रीमती कृति टण्डन, कु0 किरन एवं सृष्टि सिंह आदि उपस्थित रहीं।