November 24, 2024
IMG_COM_20240303_1448_25_7141
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 3 मार्च 2024

बार एसोसिएशन काशीपुर और बार एसोसिएशन रुद्रपुर के बीच आज कटोराताल स्थित छावनी क्रिकेट अकादमी में एक सद्भावना क्रिकेट मैच खेला जाना प्रस्तावित था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया लेकिन लगातार हो रही बारिश अधिवक्ताओं खिलाड़ियों का क्रिकेट प्रेम कम न कर सकी और सभी अधिवक्ता क्रिकेट खिलाड़ी समयानुसार क्रीड़ा स्थल पहुंच गए और मैच रद्द होने के बाद भी वहीं पर एक शानदार महफिल जमा डाली जिसमें अधिवक्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देश भक्ति गीत, कविता, शायरी, और पंजाबी गीतों पर जमकर थिरके।

बारिश में भी जमकर थिरके बार एसोसिएशन काशीपुर के अधिवक्ता

बता दे कि यहां मौजूद अधिवक्ता मैच रद्द होने के बाद भी अच्छे मूड में नजर आए और बिना किसी टेंशन के तमाम लजीज पकवानों का लुत्‍फ उठाया। लंच में इन्‍हें गाजर के हलवे से लेकर तमाम चीजें परोसी गई। सभी ने मिलकर भोजन का भरपूर आनंद लिया, इस दौरान  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश अरोरा ने बार एसोसिएशन काशीपुर के अधिवक्ता क्रिकेट खिलाड़ियों को भविष्य में होने वाले क्रिकेट मैच के लिए शुभकामनाएं दी।क्रिकेट टीम के मैनेजर एडवोकेट उमेश जोशी ने बताया कि क्रिकेट की इस श्रृंखला में आगे अभी और क्रिकेट मैच खेलने बाकी है जिसके लिए हमारी टीम पूरी तरह तैयार है और हमारी टीम अच्छे अनुभव के साथ विपक्षी टीम को हराने में सक्षम है।

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओमप्रकाश अरोरा, क्रिकेट टीम के मैनेजर वरिष्ठ अधिवक्ता उमेश जोशी, वरिष्ठ एडवोकेट शैलेंद्र मिश्रा, विवेक मिश्रा, मुजीब अहमद, एडवोकेट दुष्यंत, बार एसोसिएशन काशीपुर उपसचिव सूरज कुमार,अमिताभ सक्सेना, बंटी सक्सेना, संदीप चतुर्वेदी, आकिब सैफी, समर्थ सिंगल, सुशील चौधरी, राम शर्मा, कृष्ण अग्रवाल, रहमत अली, दीपक कांडपाल, वकील अहमद, सुरजीत शाह ,संजय, शेर सिंह, विवेक शर्मा, सुशील कुमार चौधरी, शहबाज अली, रोहित पांडे, मोहम्मद यूनुस, मोहम्मद शादाब,मेराज खान ,अजहरुद्दीन,आंचल शर्मा  सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page