Share This News!
काशीपुर 28 फरवरी 2024
उत्तराखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड तथा श्रम विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से आयोजित शिविर के माध्यम से काशीपुर श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कुमार कटियार की देखरेख में पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को कंबल का वितरण किया गया।
बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत 31 जनवरी 2024 को सहस्त्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क के समीप उत्तराखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को कम्बल वितरण कर पंजीकृत श्रमिकों को कम्बल वितरण व अन्य सामान वितरण के अभियान की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के सभी 3 लाख से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को कंबल वितरण किया जाए।
इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारियों की ओर से आज काशीपुर में श्रम भवन परिसर में एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कुमार कटियार के देख रेख में पंजीकरण पात्र निर्माण श्रमिकों को कंबलों का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आगे भी लगातार जारी रहेगा और उक्त लाभ सभी पात्र पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए कार्य कर रही है कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान काशीपुर श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कुमार कटियार, प्रेम मेहता, दिनेश कुमार, आलोक कुमार सिंह, आमिर खान, कपिल सहित तमाम मौजूद रहें।