November 24, 2024
IMG_COM_20240225_1736_07_1401
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 25 फरवरी 2024

श्रीराम संस्थान के प्रांगण में सांस्कृतिक वार्षिक समारोह बड़े हर्शोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो॰ डाॅ॰ सतपाल सिंह बिश्ट वाईस चान्सलर सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी, अल्मोड़ा एवं विशिश्ट अतिथि श्री योगेन्द्र जिन्दल, मैनेजिंग डायरेक्टर, जिन्दल वैजिटेबल प्रोडक्टस लिमिटेड (जेविपीएल), काषीपुर व डाॅ0 अर्जुन सिंह बोहरा, चैयरमेन, प्राईम हाॅस्पिटल काषीपुर, श्री देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, बिग्रेडियर डाॅ॰ देवेन्द्र सिंह, श्री राजीव घई ने दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया।
कार्यक्रम का षुभारम्भ बी0एड0 की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत द्वारा किया गया। तदुपरान्त बीबीए प्रथम वर्श द्वारा श्रीकृश्ण स्तुति का वर्णन नृत्य व संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। राधा-कृश्ण नाटक व नृत्य आदि प्रस्तुति ने दर्शर्कों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार जी ने सभी दर्षकों, अतिथियों एवं अभिभावको का स्वागत किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविश्य की कामना की तथा विगत 20 वर्षों में संस्थान द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विश्वस्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। प्रोजेक्ट, इंटर्नशिप सहित अन्य माध्यमों से उनकी पढ़ाई कराई जा रही है। यही कारण है कि श्रीराम संस्थान के छात्र-छात्राएं अपनी निष्ठा, लगन और परिश्रम के बल परदेश-विदेष के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत हैं।
मुख्य अतिथि प्रो0 (डाॅ0) सतपाल सिंह बिश्ट जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज कल प्राईवेट संस्थान खोलना एक व्यापार की तरह हो गया है उन्हें गुणवत्ता से कोई मतलब नहीं होता है लेकिन श्रीराम संस्थान कुमाऊँ का एक मात्र संस्थान जिसको की गुणवत्ता पूर्ण एवं रोजगार परक मानव संसाधनों का निर्माण करना एक मात्र लक्ष्य है बिना गुणवत्ता एवं प्लेसमेन्ट के कोई भी संस्थान अपनी यात्रा पूर्ण नहीं कर सकता। उन्होंने श्रीराम संस्थान के प्लेसमेन्ट की दिल खोल के प्रषंसा की। उन्होंने कहा प्लेसमेन्ट दो प्रकार के होने है प्रोफेषनल प्लेसमेन्ट एवं लाईफ प्लेसमेन्ट। अगर किसी छात्र-छात्रा को एक अच्छा प्लेसमेन्ट प्राप्त हो जाता है तो वह इस देष का बुद्धिमान एवं कुषल नागरिक बन सकता है। उन्होंने श्रीराम संस्थान के मैनेजमेन्ट एवं एडमिन्सटेªषन की हार्दिक प्रषंसा की तथा वह आष्चर्यचकित थे कि संस्थान में 15 से अधिक कर्मचारीयों का कार्यकाल 10 वर्श से अधिक हो चुका है जिससे यह ज्ञात होता है की संस्थान का वर्क कल्चर कितना उम्दा है।
भारतीय संस्कृति की सत्यता को दर्शाते हुए आरम्भ है दर्शर्कों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। साथ ही संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये विभिन्न राज्यों की संस्कृति कुमाऊॅंनी, गढवाली, भांगड़ा, गरबा, गुजराती, नृत्य व नाटकों के माध्यम से जब मंच पर प्रदर्शित हुई तो दर्शक विस्मित हो देखते ही रहे। दर्शर्कों की तालियों की गडगड़़ाहट ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। छात्र-छात्राओं ने बहुमुखी प्रतिभा का प्रर्दषन कर दोहरे चरित्र जैसे नाट्य एवं नृत्य का प्रर्दषन कर दर्षकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

बिग्रेडियर डाॅ देवेन्द्र सिंह ने एमबीए के पूर्व छात्र-छात्राओं को संस्थान का मोमेन्टों प्रदान कर सम्मानित किया तथा श्री योगेष कुमार जिन्दल चेयरमैन एस.पी.एन.जी. ग्रुप ने बीसीए, बीएड के एल्यूमिनाइज को मोमेन्टों प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही श्री देवेन्द्र कुमार अग्रवाल एवं श्री राजीव घई अध्यक्ष, काषीपुर डेवलपमेन्ट फोरम ने एमबीए के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्रीराम संस्थान के प्रबन्धन एवं वाणिज्य विभाग की सहायक प्रवक्ता श्री कुलदीप एवं अंषुल नाथ को निरन्तर 10 वर्श से अपनी सेवाएं देने के लिए लॉन्ग सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही साथ 51 मेधावी छात्र-छात्राओ ंको छात्रवृत्ति प्रदान की गयी।

इस अवसर पर श्री अर्जुन सिंह बोहरा चैयरमेन- प्राईम हाॅस्पिटल, काषीपुर ने कहा की हर व्यक्ति अपने आप में अद्वितीय होता है आपका व्यक्तित्व अपने आप में अलग होता है। आपकी अपनी एक विचारधारा होती है तथा एक अलग छवि होती है विधाता ने हर किसी की अलग-अलग संरचना बिनाई है अगर आपको व्यवाहारिक ज्ञान एवं समझ है तो अपने आप में मजबूत व्यक्तित्व है।
संस्थान के निदेशक प्रो0 (डाॅ0) योगराज सिंह जी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा ही समाज को सृजनात्मकता के द्वारा आगे बढ़ा सकता है। इनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए अध्यापकों को प्रेरणा स्त्रोत का कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर कुमाऊँ विष्वविद्यालय, नैनीताल, काषीपुर, रामनगर क्षेत्र की जानीमानी हस्तियों ने षिरकत कर कार्यक्रम को सुषोभित किया।
प्राचार्य डा0 एस0एस0 कुषवाहा जी ने धन्यवाद प्रस्ताव मे ंसभी दर्षकों, अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए श्रीरामसंस्थान के उज्जवल भविश्य की कामना की।
मंच संचालन संस्थान के प्रवक्ता श्री कुलदीप, श्रीमती दीप्ती सिरोही, श्री नमित भट्नागर, सुनीता रावत, रतनदीप अरोरा, मान्सी रावत ने कुषलतापूर्वक कर सबका मन मोह लिया।
विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्ष डाॅ0 षोभित त्रिपाठी, डाॅ0 सुनीता षर्मा, श्री बलविंदर सिंह, समस्त प्रवक्ता, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के अथक प्रयासों के फलस्वरूप कार्यक्रम आकर्शण का केन्द्र रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page