Share This News!
काशीपुर 24 फरवरी 2024
महानगर काशीपुर युवा कांग्रेस के तत्वाधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तर्ज पर मशाल यात्रा का आयोजन किया गया जहां मौजूद कांग्रेसियों ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए देश में फैली नफरत, पेपर लीक घोटाला, बढ़ती बेरोजगारी और अग्निपथ योजना के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की,इस दौरान कांग्रेसियों ने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग की, साथ ही किसानों की मांगों कांग्रेस ने समर्थन किया।
बता दे की युवा कांग्रेस के तत्वाधान में निकली मशाल यात्रा का नेतृत्व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने किया जो काशीपुर के किला बाजार चौक से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक पर समाप्त हुई मशाल यात्रा में शामिल कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि अब शांत पहाड़ों में बेटियां सुरक्षित नहीं रह गई है, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का भाजपा का नारा खोखला है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के संघर्ष और त्याग से उत्तराखंड बना था। लेकिन आज यहां एक बेटी को उसके प्रदेश में न्याय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अंकिता के लिए न्याय की मांग को मुखर करने और सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करने, देश में फैली नफरत, पेपर लीक घोटाला, बढ़ती बेरोजगारी और अग्निपथ योजना के विरुद्ध मशाल यात्रा का आयोजन किया गया है। यात्रा में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से अरुण चौहान, सुमित्तर भुल्लर, अलका पाल, मुशर्रफ हुसैन आशीष अरोरा बॉबी, संदीप सहगल, शशांक सिंह, विमल गुड़िया, अब्दुल कादिर, अर्पित मेहरोत्रा, विकल्प गुड़िया, हरीश नेगी एडवोकेट जितेंद्र सरस्वती, अनीस अहमद, मंसूर अली मंसूरी, लव दीप, सुभाष पाल, सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।