Share This News!
काशीपुर 22 फरवरी 2024
काशीपुर: कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ाअधिकारी डॉ नागेंद्र शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दिवस कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा नैनीताल में आयोजित अंतर महाविद्यालय वाद- विवाद प्रतियोगिता में काशीपुर एस सी गुड़िया लॉ कॉलेज के छात्र आशीष जोशी पंचम सेमेस्टर का चयन दिल्ली राष्ट्रीय वाद – विवाद अंतर विश्विद्यालय प्रतियोगिता के लिए किया गया । संस्थान के कीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के लिए कुमाऊं विद्यालय से एस सी गुड़िया लॉ कॉलेज के आशीष जोशी व डीएसबी कैंपस नैनीताल की कुमारी मानसी का चयन 1,2 मार्च को सतपाल मित्तल राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय बाद- विवाद प्रतियोगिता के लिए किया गया जो 29 फरवरी को टीम मैनेजर डॉक्टर संतोष डीएसबी कैंपस नैनीताल के नेतृत्व में दिल्ली के लिए रवाना होंगे वाद -विवाद का विषय “India is reaping the benefits of the demographics dividend” हैं। आशीष की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय, प्राचार्य (लॉ) डॉक्टर आर एन सिंह, निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, निदेशक (प्रशानन ) पवन कुमार बक्शी, प्राचार्य (यू जी) डॉक्टर निमिषा अग्रवाल, रजिस्ट्रार लॉ सुधीर दुबे रजिस्ट्रार विशाल शर्मा सहित समस्त फैकल्टी एवं स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।