Share This News!
रूद्रपुर 21 फरवरी, 2024-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिलाधिकारियो/सहायक निर्वाचन अधिकारियों की बैठक लेते हुये कहा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 नजदीक है इसलिये सभी निर्वाचन से जुडे़ अधिकारी निर्वाचन मोड़ में आ जाये व अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन की तैयारियां करना सुनिश्चित करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान बूथों का स्थलीय निरीक्षण करें, प्रत्येक बूथों में रैम्प, विद्युत, पानी, शौचालय आदि व्यवस्थायें समय से अवश्य पूर्ण कराये। उन्होने कहा कि सभी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों (स्वीप) का आयोजन किया जाये ताकि शत-प्रतिशत मतदाता जागरूक हो कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों शस्त्र सत्यापन के साथ ही मदिरा की दुकानों का भी नियमित निरीक्षण कर मदिरा विक्री व स्टॉक सत्यापन करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जनपद की सभी सीमाओं पर स्थैतिक सर्विलांस टीमे लगाने हेतु अभी से होमवर्क कर स्थान चिन्हित करें साथ ही प्रत्येक राज्य, जनपद, जनपद, विधानसभा बार्डर पर एसएसटी टीमे अवश्य लगायी जाये। उन्होने कहा जनपद के सभी थानों के माध्यम से थानावार शस्त्र लाइसेंस का मिलान शीघ्र जिला कार्यालय शस्त्र अनुभाग से करा ले जिससे जनपद स्तर से जारी शस्त्रों के साथ ही बाहरी जिलो व बाहरी प्रदेशों से जारी कुल शस्त्रों की संख्या प्राप्त हो सकें ताकि निर्वाचन में शत-प्रतिशत शस्त्र जमा करायी जा सकें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अशोक कुमार जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर घोड़के, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, गौरव पाण्डे, गौरव चटवाल, राकेश तिवारी, अभय प्रताप सिंह, ओसी कलैक्ट्रेट डॉ.अमृता शर्मा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।