Share This News!
काशीपुर 19 फरवरी 2024:श्रीराम संस्थान काशीपुर में सभी छात्र- छात्राओं के कौशल विकास के लिए एक “पीडीपी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को नौकरी हेतु आवेदन करने के लिए उच्चकोटि के रिज्यूमे निर्माण के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन विभाग की सहायक प्रोफेसर दीप्ति राणा सिरोही व नामित भटनागर ने किया। उन्होंने बताया कि एक अच्छा रिज्यूमे एक अच्छी नौकरी पाने का सशक्त माध्यम होता है। इस “प्रसेनेलिटी डेवलपमेंट” कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं ने प्रभावी रिज्यूमे बनाने की बारीकियों को सीखा। कार्यशाला के अंत में कार्यक्रम के संचालकों ने छात्र-छात्राओं को इंटरव्यू टिप्स भी प्रदान किये तथा किसी भी इंटरव्यू के दौरान अपने आत्मविश्वास को सर्वोपरि रख इंटरव्यू में सफलता प्राप्त करने के लिए भी टिप्स प्रदान किये। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) योगराज सिंह, विभागाध्यक्ष (वाणिज्य एवं प्रबन्धन विभाग) डॉ. शोभित त्रिपाठी व समस्त फैकल्टी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।