November 24, 2024
IMG-20240219-WA0003
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 19 फरवरी 2024

बार एसोसिएशन काशीपुर के तत्वावधान में क्रिकेट मैच की श्रृंखला का उद्घाटन शिवालिक होली माउंट अकादमी में हुई। जिसमें अध्यक्ष इलेवन व सचिव इलेवन की टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान शिवालिक होली माउंट अकादमी के प्रबंधक बसंत बल्लभ भट्ट, क्रिकेट टीम मैनेजर एडवोकेट उमेश जोशी व शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और मैच का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया इस दौरान सचिव इलेवन की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 20 ओवर में 134 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अध्यक्ष इलेवन की टीम ने मात्र 11 ओवर में ही 134 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसके बाद पुरस्कार वितरण हुआ जिसमें मैन आॅफ द मैच जावेद, बेस्ट बैट्समैन हिमांशु बजाज तथा बेस्ट बाॅलर अजहर को दिया गया। इस मौके पर  बार एसोसिएशन काशीपुर क्रिकेट टीम के मैनेजर एडवोकेट उमेश जोशी ने दोनों टीम के खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन करते उनके अच्छे खेल के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि  क्रिकेट की इस श्रृंखला में बार एसोसिएशन काशीपुर की क्रिकेट टीम शीघ्र ही पत्रकारों के साथ, न्यायिक अधिकारियों के साथ तथा पुलिस प्रशासन के साथ क्रिकेट मैच खेलेगी,जिसमें कई रोमांचकारी मुकाबला देखने को मिलेंगे  वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि खेल प्रतिभा को निखारते हैं और अधिवक्ताओं द्वारा खेलों में रुचि लेना समाज के खेल दर्पण को आगे बढ़ता है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश कुमार चौबे ने मुख्य अतिथि क्रिकेट टीम मैनेजर व शिवालिक होली माउंट एकेडमी के प्रबंधक बसंत वल्लभ भट्ट का स्वागत किया  सचिव नृपेंद्र चैधरी, उपाध्यक्ष अनूप शर्मा एवं कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। मेच में एंपायर शाहनवाज व विकास रहे। काॅमेंट्री भास्कर त्यागी एडवोकेट व अजहरुद्दीन ने की। इस मौके पर क्रिकेट टीम मैनेजर एडवोकेट उमेश जोशी, बसंत बल्लभ भट्ट, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, अवधेश कुमार चौबे, नृपेंद्र चौधरी, अनूप शर्मा, सौरभ शर्मा, भास्कर त्यागी, विवेक मिश्रा, समर्थ विक्रम, मोहम्मद आकिब, मनोज निकोटिया, विष्णु भटनागर, मनोज जोशी एडवोकेट, मुजीब अहमद, अमिताभ सक्सेना तथा दोनों टीमों के खिलाड़ी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page