November 24, 2024
wp-1707875817511
सुदर्शन समाचार ब्यूरो

Share This News!

काशीपुर 14 फरवरी 2024

काशीपुर:भाजपा नेता दीपक बाली देहरादून से आते ही सबसे पहले मुरादाबाद रोड स्थित उस अस्पताल में पहुंचे जहां गत् दिवस हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल छात्रा भर्ती है। श्री बाली ने घायल छात्रा को देखने के साथ-साथ उसके परिजनों से भी मुलाकात की और हर संभव मदद की बात कही। श्री बाली ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने घटना के तुरंत बाद जिस तरह से त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है उससे वह पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाने की भी बात कही।

श्री बाली गत् सायं करीब 5:00 बजे देहरादून से लौटे और सीधे मुरादाबाद रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे जहां पीड़ित छात्रा उपचाराधीन है। यहां के बाद श्री बाली ने महेशपुरा स्थित श्री बाल्मीकि धर्मशाला पहुंचकर उन पर्यावरण मित्रों को माला पहनाकर और शाल ओढाकर सम्मानित किया जिन्होंने गत दिवस उक्त छात्रा पर हुए हमले के दौरान मदद कर उसकी जान बचाई थी, अन्यथा हमलावर छात्रा की जान भी ले सकता था। श्री बाली ने कहा कि भगवान बाल्मीकि के वंशज वीर हैं यह उन्होंने सिद्ध करके दिखा दिया है। उन्हीं की बदौलत छात्रा की जान बच पाई है । मैं इन पर्यावरण मित्रों की माताओं को भी नमन करता हूं । समाजसेवी गगन कांबोज ने कहा कि पर्यावरण मित्रों ने छात्रा को बचाकर जो वीरता भरा काम किया है उसके लिए पूरा शहर उनका ऋणी है । मैं इन्हें नमन करता हूं। श्री कांबोज के साथ समाजसेवी संजय भाटिया ने भी पर्यावरण मित्रों सफाई नायक रिंकू, सौरभ, तुषार, विशाल और आयुष को सम्मानित किया।इस अवसर पर मुकेश चावला, हरकेश, राजेंद्र पवार, सफाई नायक अजय, गोविंद राम, अमित सक्सेना, पवित्र शर्मा मनोज बाटला सूरज कांबोज उदित शर्मा, अभिताभ सक्सेना एडवोकेट ,शशिकांत गुप्ता सहित बाल्मीकि समाज के दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page