Share This News!
काशीपुर 12 फरवरी 2024
ऐतिहासिक चैती मेला परिसर स्थित उज्जैनी शक्ति पीठ म बाल सुंदरी देवी मंदिर में देव प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विद्धानों ने वेद मंत्रों के साथ पूजा अर्चना कराई। उसके बाद महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। मंदिर परिसर में आचार्य देवकी नंदन शास्त्री, दयाशंकर जोशी, कैलाश धौलाखंडी, खिलेश पांडेय, भुवन जोशी, महेश समेत अन्य विद्धानों ने वेद मंत्र के साथ पूजा अर्चना की। इसके मुख्य यजमान पूर्व प्रधान आनंद कुमार, शिशिर अग्रवाल, प्रदीप मेहरोत्रा, गिरीश शर्मा रहे। उसके बाद मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा मोटेश्वर मंदिर, महादेव नहर, बाजपुर रोड स्थित चैती चौराहे होते हुए मंदिर पहुंची। वही आज धार्मिक अनुष्ठान संयोजक मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने लेख बताया कि मंदिर परिसर में देव विग्रह प्राण प्रतिष्ठा धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम 11 से 14 फरवरी तक आयोजित होगा।
जिसमें सोमवार 12 फरवरी को पूजन, जलाधिवास एवं अन्नाधिवास, मंगलवार 13 फरवरी को मंडप पूजन, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, घृताधिवास, वस्त्राधिवास देव स्नान, शय्याधिवास तथा बुधवार 14 फरवरी को मण्डप पूजन, प्राण-प्रतिष्ठा, हवन एवं भण्डारा आयोजित कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस भव्य आयोजन में सैकड़ों की संख्या में दूरदराज से साधु-संत विद्धान मौजूद रहेंगे। उन्होंने अधिक संख्या में मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लाग से आह्वान किया।यहां निवर्तमान पार्षद अनिल कुमार, दीपक शर्मा, पंडा शिवा अग्निहोत्री, पंडा शक्ति अग्निहोत्री, जतिन कांडपाल, कौशलेश गुप्ता, नीरज कांडपाल, सुशील शर्मा, जितेंद्र दुबे, ज्योति तोमर, जीतू पाल, नीतू पाल, ऋतु अग्रवाल, सोनिया तोमर, मंजू गुप्ता, सरोज ठाकुर, अंजू यादव, नेहा आदि मौजूद रहे।